(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से चलते तहसील क्षेत्र में बारिश के चलते फसलों को हुए नुकसान पर तहसीलदार की आख्या पर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में सदर विधायक ने पीड़ित कृषकों को राहत सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने का प्रमाणपत्र वितरित किए।
तहसील क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते फसलों को नुकसान हुआ था। किसानों को हुए नुकसान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए थे। एसडीएम अतुल कुमार के निर्देश पर लेखपालों ने सर्वे कर रिपोर्ट तहसीलदार को प्रेषित की थी। जिस पर कृषि निवेश अनुदान के वितरण का शुभारंभ सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने ग्राम लहचूरा से किया। उन्होंने कृषक सनत कुमार सिंह पुत्र लल्लू सिंह को 13753 रुपये, भूपेंद्र सिंह पुत्र रघुवीर सिंह को 8500 रुपये, आशा साहू पत्नी रामशंकर को 17119 रुपये, अभय साहू पुत्र रामशंकर को 18445 और अमृत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह को 5780 रुपये की धनराशि दिए जाने का प्रमाण पत्र दिया।