जालौन कोतवाली पुलिस ने पैदल मार्च निकालकर लोगो को दिया सुरक्षा का सन्देश

Jalaun Kotwali police took out a foot march and gave a message of safety to the people.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । लोकसभा चुनावों को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल सहित कोतवाली पुलिस ने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया।
इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबाशरण दुबे के नेतृत्व में केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम एवं कोतवाली में तैनात पुलिस फोर्स ने शुक्रवार की दोपहर नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया। सड़क पर उतरी केंद्रीय सुरक्षा बल की टीम और पुलिस फोर्स को देखकर लोग आश्चर्य में रहे। नगर की सड़कों पर सशस्त्र बल ने भ्रमण कर जनता को आश्वस्त किया कि वह निर्भय होकर अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के महापर्व हिस्सा लें और अपना वोट जरूर डालें। उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तैयारी की गई है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। अराजकता व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पैदल मार्च कोतवाली से होकर देवनगर चौराहा, कांजी हाउस, तहसील रोड, पानी की टंकी से सब्जी मंडी झंडा चौराहा, तकिया मैदान से होकर पुनः कोतवाली पहुंच कर समाप्त हुआ। इस दौरान कोतवाल विमलेश कुमार ने नगर व क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, स्वयं भी किसी तरह की अफवाह फैलाएं। शांति व्यवस्था बनाए रखें और कोई समस्या होने पर कोतवाली में संपर्क करें। सोशल मीडिया का भी सोच समझकर उपयोग करें। इस मौके पर चौकी प्रभारी रमेश सिंह, महिला चौकी प्रभारी मधु देवी, एसआई ओंकार सिंह, गोविंद सक्सेना आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment