(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । रहमतों व बरकतों का महीना माह-ए-रमज़ान सोमवार से शुरू हो रहा है। रमजान की तैयारी को लेकर घरों और मस्जिदों में इंतजाम शुरू हो गए हैं। रमज़ान के चांद की तस्दीक होते ही मस्जिदों व घरों में इबादत का दौर शुरू हो जाएगा। लोगों ने रमजान की तैयारी को बाजार में खरीददारी शुरू कर दी है। बाजार में भी खजूर, सूतफेनी, सिंवई आदि की बिक्री शुरू हो गई है। मस्जिदों में भी तरावीह का इंतजाम शुरू हो गया है।

शहर काजी मौलाना साबिर बताते हैं कि पाक रमज़ान माह बस शुरू होने की वाला है। रमजान माह के चांद का दीदार होते ही उसी रात से मस्जिदों में तरावीह की नमाज़ शुरू हो जाएगी और अगले दिन से रोजे शुरू होंगे। इस पाक और मुकद्दस महीने में रहमतों व बरकतों की बारिश भी शुरू हो जाएगी।

सुबहानी मस्जिद के इमाम मौलाना शहाबुद्दीन बताते हैं कि रमज़ानुल मुबारक का महीना बड़ी ही रहमतों व बरकतों का महीना है। रमज़ान के महीने में अल्लाह अपने बंदों की हर नेकी को सत्तर गुना ज्यादा बढ़ा देता है। पूरे रमज़ान माह में अल्लाह शैतान को कैद कर देता है। जिससे कि वह उसके बंदों इबादत में खलल पैदा न कर सके।

मौलाना सुल्तान कहते हैं कि इस्लाम के पांच फर्ज अरकानों में रमज़ानुल मुबारक के रोज़े तीन अशरों यानी दस दस दिनों के तीन भागों में बंटा होता है। रमज़ान का पहला अशरा रहमत का होता है। जिसमें बंदा अपने रब से रहमत की दुआएं मांगता है। दूसरा मगफ़िरत का जिसमें बंदा अपने गुनाहों की माफी तलब करता है। वहीं रमज़ान का तीसरी व आखिरी अशरा जहन्नम की आग से निजात का होता है।
बागवान समाज सेवा समिति अध्यक्ष ने भेजा ये मांग पत्र
जालौन। आगामी पवित्र रमजान माह से पूर्व नगर में साफ-सफाई, बिजली पानी की व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग को लेकर बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को मांग पत्र भेजा है।

बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन, रहीस नाना, जावेद, सलीम, भूरे वारसी आदि ने जिलाधिकारी को मांग पत्र भेजकर लिखा कि 11 मार्च दिन सोमवार से रमजान का पवित्र महीना शुरू होने जा रहा है। रमजान के पवित्र माह में रोजेदारों को दिक्कत न हो इसके लिए नगर में स्थित मस्जिदों के आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त करायी जाए, सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं को बंद कराया जाए। अफ्तारी व शहरी के समय बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए। इसके साथ ही सुबह शाम जलापूर्ति कराई जाए। नगर में पाइपलाइन के लीकेज प्राथमिकता के आधार पर ठीक कराया जाए। जिससे लोगों को पर्याप्त व शुद्ध जल मिल सके।

