इस गांव के लोगों को मिली नई सड़क का सौगात, विधायक प्रतिनिधि ने किया भूमिपूजन

People of this village got the gift of a new road, MLA representative performed Bhoomi Pujan People of this village got the gift of a new road, MLA representative performed Bhoomi Pujan

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । चुनावी वर्ष में विकास कार्यों के उद्घाटन की सिलसिला लगातार चल रहा है। गुरुवार को कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने ग्राम दहगुवां में 67 लाख लागत से बन रही सड़क का पूजन कर शुभारंभ किया।

उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा संचालित त्वरित विकास योजना के तहत ग्राम दहगुवां में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। राम सेवक प्रजापति के दरवाजे से राजीव गुर्जर के दरवाजे तक 500 मीटर सी सी सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है। 67 लाख की लागत सड़क व नाली का निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखंड जालौन द्वारा कराया जाना हैं। इस काम को करने का दायित्व ठेकेदार सोमसिहं को मिला है। गुरुवार खो कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी के प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने विधि विधान से सी सी सड़क व नाली निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया तथा ग्रामीणों की जानकारी के लिए सूचना पट लगवाया। इस मौके पर बोलते हुए विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि गांव की इस गली में गंदगी रहती थी। कींचड के साथ जलभराव के रहता था जिससे लोगों को बहुत दिक्कत होती थी। सड़क व नाली निर्माण होने के बाद लोगों को आराम हो जायेगा।

Sponsored
Sponsored

Leave a Comment