ग्वालियर में कलेक्टर व एसएसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च,,

Flag march taken out in Gwalior under the leadership of Collector and SSP.

MP news today । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर शासन प्रशासन ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है। इसी कड़ी में रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior ) के जिलाधिकारी व एसएसपी ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। ग्वालियर में निकाला गया है यह फ्लैग मार्च कई स्थानों से होकर गुजरा । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की।
उल्लेखनीय है कि बीते कल देश के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा लोकसभा चुनाव का ऐलान करते हुए तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है । लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए शासन प्रशासन भी पूरी तरह से जुट गया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में रविवार को कलेक्टर रुचिका चौहान और एसएसपी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च ग्वालियर के हजीरा किला गेट घास मंडी कोटेश्वर समेत कई स्थानों से निकाला गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट रुचिका चौहान ने जिले के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की।

Leave a Comment