मिर्जापुर में रंगभरी एकादशी पर गोपाल मंडल में हुआ भव्य भजन कीर्तन व झांकी का आयोजन,,

On the occasion of Rangbhari Ekadashi in Mirzapur, a grand bhajan kirtan and tableau was organized in Gopal Mandal.

Mirzapur news today । मीरजापुर जनपद में बुधवार को विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी गोपाल कृष्ण की असीम अनुकम्पा से गोपाल मण्डल स्थापना के 87 वें वर्षों की वार्षिकोत्सव में दिनांक 20 मार्च दिन बुधवार को श्री राधाकृष्ण की अनुपम झाँकी का दर्शन पूजन एवं भगवन्नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। दोपहर साढ़े तीन बजे से ही महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके पश्चात रात्रि 8 बजे से आरती उपरान्त रात्रि पर्यन्त पुरुषों द्वारा भगवान राधाकृष्ण की रासलीला व रंगभरी एकादशी के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक शम्भू नाथ चित्रकार श्रृगांरिया राम कुमार पेन्टर का अद्वितीय योगदान रहा। कार्यक्रम आयोजक अनिल कुमार मालवीय (प्रवक्ता) मन्दिर सुरक्षा समिति (रजि०) ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्यता के साथ रंगभरी एकादशी का पर्व मनाया गया। सैकड़ो भक्तों ने हाज़िरी लगाकर पुण्य के भागी बने एवं प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Comment