Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस नगर से आभूषण लेकर चंपत हुईं महिलाओं का नहीं लगा कोई सुराग,,,

No trace found of the women who were kidnapped with jewelery from this town of Jalaun.

बीते दिनों बैंक के अंदर हुई घटना का अभी तक नहीं हो सका खुलासा

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun / konch news today । जालौन जनपद के कोंच में गत मंगलवार को दिनदहाड़े बीच बाजार में एक ज्वेलर्स की दुकान पर 2 महिलाओं ने एक लाख से अधिक रुपये कीमत के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम देकर दुकानदारों की नींद उड़ाकर रख दी है। इससे पहले 19 फरवरी को स्टेट बैंक के अंदर हुई किसान के साथ 50 हजार की टप्पेबाजी की घटना का भी कोतवाली पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। उक्त दोनों घटनाओं के कोतवाली पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज भी हैं लेकिन अभी तक घटना के आरोपियों तक कोतवाली पुलिस का न पहुंच पाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। बीती 19 फरवरी को दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक के अंदर दो टप्पेबाज एक किसान के साथ 50 हजार रुपए की टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देकर भाग गए थे जिससें कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर टप्पेबाजों की काफी तलाश की थी। लेकिन बड़ी बात यह है कि पूरी घटना के सीसीटीवी फुटेज होने के बाद भी कोतवाली पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में नाकाम दिख रही है.और घटना के एक माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं। गत मंगलवार को बीच बाजार में दिनदहाड़े दिनेश सोनी की तनिश ज्वैलर्स नाम की दुकान पर ग्राहक बन कर आई 2 महिलाओं ने आभूषण देखते समय करीब 1 लाख रुपये से अधिक कीमत के आभूषण पार कर भाग गई। अब देखना होगा को कोतवाली पुलिस इन आरोपी महिलाओं तक पहुंच पाती है या नहीं। अभी तक कोतवाली पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर भी दर्ज नहीं की है। उधर बीती 8 फरवरी की रात ग्राम पचीपुरी में सगे भाइयों के घर पर चोरों ने धाबा बोल कर एक घर से करीब ढाई लाख रुपए की नगदी व सोने चांदी के जेवरात जबकि दूसरे घर से करीब 12 हजार नगदी व 7 किलो देसी घी चोरी कर लिया था। इसके अलावा बीती 12 फरवरी को नवीन गल्ला मंडी गेट के सामने एक किसान के साथ 50 हजार रुपए की टप्पेबाजी की घटना को भी अंजाम दिया गया था। इन सब घटनाओं का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है।

Leave a Comment