Arvind kejriwal news today । बीते कल शराब नीति घोटाले में गड़बड़ी के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को PMLA कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 6 दिन की रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ED ने कोर्ट में 10 दिन की रिमांड की मांग की थी। अब 28 मार्च की दोपहर 2 बजे केजरीवाल की कोर्ट में दोबारा पेश होगी। रिमांड पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में केजरीवाल और ईडी के वकील में जबदस्त बहस हुई, जिसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि केजरीवाल ही घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता हैं। रिमांड नोट में ED ने लिखा है कि शराब नीति बनाने में केजरीवाल की अहम भूमिका है। इसके बदले में जो पैसा आया, उस पैसे को गोवा चुनाव में लगाया गया था।
28 मार्च तक ED की रिमांड पर भेजे गए CM Arvind Kejriwal,,,
CM Arvind Kejriwal sent on ED remand till March 28