ग्रामीणांचल में भ्रमण कर त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Jalaun news today ।
कुठौंद (जालौन)। होलिका दहन को लेकर कोई स्थिति संवेदनशील न बने इसको लेकर के प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है और थाना कुठौद के ग्राम पीपरी नौरेजपुर में पुलिस क्षेत्राधिकारी जालौन राम सिंह एवं थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से गांव में फुट मार्च कर होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने का अनुरोध किया।
होलिका दहन को लेकर किसी भी तरह का वाद विवाद न हो इस को लेकर के प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है। इसी के मद्देनजर नजर बीते कुछ वर्ष पूर्व नौरेजपुर पीपरी में हुई घटना को लेकर प्रशासनिक अमला गांव की गलियों में पहुंचा और सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाए जाने को कहा। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में पुलिस क्षेत्राधिकारी जालौन राम सिंह ने बताया की होली पर हुड़दंग मचाने वालों से शक्ति से निपटा जाएगा होली के रंगों को बदरंग करने की यदि किसी ने भी जेहमत उठाई तो उसे किसी भी दशा में नहीं बक्शा जायेगा। उन्होंने थानाध्यक्ष कुठौंद को निर्देश देते हुए कहा का प्रत्येक गांव में जिस जगह पर होलिका दहन होता है उन स्थानों का भौतिक सत्यापन कर लिया जाए साथ ही गांव के उपद्रवों के बारे में भी गोपनीय तौर पर सूचना एकत्रित की जाए यदि होली के त्यौहार पर कोई भी कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो उससे शक्ति से निपटा जाए। इस मौके पर थाना कुठौंद का पूरा पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा। पुलिस बल को अपने बीच पाकर के लोगों में सुरक्षा का एहसास भी हुआ।