(रिपोर्ट – एस एम अरशद)
Sports news today । स्वर्गीय आर. एस. वर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले संस्करण का फाइनल मैच आर.आर स्टेडियम पर क्रिकेट बडीज और आर. एस. वी. इलेवन के बीच खेला गया जिसमें शैलेन्द्र सिंह के शानदार अर्धशतक की मदद से क्रिकेट बडीज ने फाइनल में जीत दर्ज की | पहले बल्लेबाजी करते हुए आर. एस. वी. इलेवन ने पवन राय के अर्धशतकीय पारी और अरविंद वर्मा के 25 रनों की मदद से 154 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए शिशिर पांडेय के 40 और शैलेन्द्र सिंह के 53 रनों की मदद से क्रिकेट बडीज ने 18 वे ओवर में जीत खिताबी जीत दर्ज की |
शानदार टूर्नामेंट के आयोजक अरविंद वर्मा और संजय सिंह ने सभी आए हुए सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया | मुख्य अतिथि के रूप मे एस. एम.अरशद (सचिव पूर्वाचल क्रिकेट एसोसिएशन, सचिव लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन) नदीम अहमद (प्रोपराइटर जेड. स्टार फर्निचर ), अनूप टण्डन ( मैनेजर पंजाब नैशनल बैंक) के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया |