Lucknow news today । लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक दलों के लोगों का पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में चुनाव से पहले आज समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते कल समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने वाले अंबेडकर नगर के ब्लॉक प्रमुख और उनके पति ने आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर जनपद की ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा समाजवादी पार्टी से ब्लॉक प्रमुख थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते कल इन्होंने अपने पति आनंद वर्मा के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। आज ब्लॉक प्रमुख देविका वर्मा ने अपने पति आनंद वर्मा के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस अवसर पर अंबेडकर नगर से भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडे समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।