Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने मेरठ से किया चुनावी रैली का शंखनाद,,, कही यह बड़ी बात

PM Modi sounded the election rally from Meerut, said this big thing

UP news today । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मेरठ से शंखनाद कर दिया है। पीएम मोदी ने रविवार को एक मेरठ में एक चुनावी रैली संबोधित कर उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस रैली में नेताओं ने मेरठ बल्ला, किसान का हल और लकड़ी से बना राम मंदिर देकर पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया।

इसके बाद महिला शक्ति ने पीएम मोदी को फूलमाला पहनाई। रैली में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एनडीए के सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी के अलावा मेरठ लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार अभिनेता अरुण गोविल भी मौजूद रहे।

तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल के साथ यह बीजेपी की पहली साझा चुनावी रैली है।

सम्बोधन में कही यह बात

मेरठ में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरठ की यह धरती क्रांति और क्रांति वीरों की धरती है। इस धरती पर बाबा अवघड़ धाम का आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत देश को दिए हैं। हमारी सरकार को उन्हें भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं उन्हें आदरपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव… विकसित भारत बनाने के लिए है। 2024 का जनादेश भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा।’

तीसरे कार्यकाल को लेकर कही यह बात

जनसभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले पांच साल का रोडमैप बना रहे हैं। पहले 100 दिनों में हमें कौन-कौन से बड़े फैसले लेने हैं, इस पर तेजी से काम चल रहा है। बीते 10 वर्षों में तो आपने विकास का ट्रेलर ही देखा है, अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत का समय आ गया है, भारत चल पड़ा है। आज भारत में तेजी से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बन रहा है। आज भारत इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर अभूतपूर्व निवेश कर रहा है। आज हर सेक्टर में नौजवानों के लिए नए अवसर बन रहे हैं। आज देश की नारीशक्ति, नए संकल्पों के साथ आगे आ रही है। आज भारत की साख नई ऊंचाई पर है, पूरी दुनिया भारत को भरोसे से देख रही है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘ये मोदी गरीबी से तप कर आज यहां पहुंचा है और इसलिए हर गरीब का दुख, हर गरीब की पीड़ा, हर गरीब की तकलीफ… मोदी भली-भांति समझता है। इसलिए मैंने गरीब की हर चिंता को दूर करने के लिए योजनाएं बनाईं। हमने गरीब को सिर्फ सशक्त ही नहीं किया है, बल्कि हमने गरीब को उसका स्वाभिमान लौटाया है।’

INDIA गठबंधन को लेकर कही यह बात

पीएम मोदी ने कहा, ‘इन लोगों ने मिलकर एक INDI गठबंधन बनाया है। इनको लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा भारत मेरा परिवार है। मैं अपने देश को भ्रष्टाचारियों से बचाने के लिए एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा हूं। इसलिए बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी आज सलाखों के पीछे हैं। सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत नहीं मिल रही है। भ्रष्टाचारी कान खोलकर सुन लें, मोदी पर चाहे जितने भी हमले करो, ये मोदी है, रुकने वाला नहीं है। भ्रष्टाचारी चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, एक्शन होगा और जरूर होगा। जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा। ये मोदी की गारंटी है।’

Leave a Comment