Jalaun news today । सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षाफल घोषित हुआ। जिसमें अतिथियों ने कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
सरस्वती ज्ञान मंदिर के उपप्रबंधक हर्ष यादव ने कहा कि जिन छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। यह उनकी मेहनत का फल है। जिन्हें स्थान प्राप्त नहीं हुआ है, वह भी निराश न हों बल्कि आगे से और अच्छे से मेहनत करें ताकि उन्हें भी स्थान प्राप्त हो सके। इस दौरान अपनी अपनी कक्षाओं में पहला स्थान प्राप्त करने वाले शिशु में आशिकी, कक्षा एक में सयादा, दो में इच्छित,, तीन में प्रिया, चार में नव्या, पांच में आलिया, छह में अहम व अंश, सात में अभिराज, आठ में आयुषी व अलका, नौ में सृष्टि व शिवानी, ग्यारह में आलोक व आशिका को उपप्रबंधक व प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने शील्ड व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर कुलदीप, प्रदीप यादव, संगीता, कनीष, सुमित, प्रशांत, सुनील खरे, विजय, ललिता, पूनम, पूजा, सपना, संध्या, मुस्कान, प्रतीक्षा आदि मौजूद रहे।
जालौन के इस विद्यालय ने किया कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान
This school of Jalaun honored the students who scored good marks in the class.