Surya Grahan news : साल का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रेल यानी आज सोमवार को साल का लगने जा रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 में लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण है। ये काफी लंबा माना जा रहा है। इसको लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी है जैसे कि कहां दिखेगा या कितने बजे दिखेगा? क्या भारत में भी सूर्य दिखेगा। ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब आइए जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय समय के अनुसार सूर्य ग्रहण सोमवार की रात 9 बजकर 12 मिनट में शुरू होगा और ये मंगलवार ( 9 अप्रैल, 2024 ) की रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। यह सूर्य ग्रहण अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा और उत्तरी अमेरिका के कई देशों में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कोस्टा डोमिनिका और फ्रेंच पोलिनेशिया में भी सूर्य ग्रहण दिखेगा। इस साल लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा।
आज रात लगेगा साल का पहला सूर्यग्रहण,,
The first solar eclipse of the year will take place tonight.