Pilibhit news today। देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को विजय श्री दिलवाने के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करके जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के पक्ष में रैली करते हुए जनसभा को संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।
सम्बोधन में कही यह बात
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार ने दुनिया को दिखा दिया कि भारत किसी से भी कम नहीं है । उन्होंने कहा कि जब नियत सही होती है हौसले बुलंद होते हैं तो नतीजे भी सही मिलते हैं । आज हम चारों तरफ विकसित भारत का निर्माण होते हुए देख रहे हैं कहीं फोरलेन सिक्स लेन 8 लाइन के हाईवे बन रहे हैं तो कहीं भव्य रेलवे स्टेशन बन रहे हैं और कहीं बंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेन चल रही है। पीएम मोदी ने कहा कि पीलीभीत से टनकपुर तक रेलवे के ब्रॉडगेज होने से एक्सप्रेस ट्रेन भी चलने लगी है धनोरा घाट पर 250 करोड़ की लागत से पुल बनने का काम भी शुरू होने वाला है इससे शारदा नदी के किनारे रह रहे हजारों लोगों को आसानी होगी।
पीएम मोदी ने कहा कि यह जो सुविधा बन रही है यह किसानों और नौजवानों दोनों के लिए नए अवसर लेकर आती है । उन्होंने कहा की पुरानी सरकारों के दौरान जो उद्योग यहां बंद पड़ गए थे जो फैक्ट्रियां बंद हो गई थी उनको भी इससे नई ऊर्जा मिलेगी। पीएम मोदी ने कहा कि पीलीभीत में एक तरफ बांसुरी की सुरीली आवाज है तो दूसरी तरफ टाइगर की दहाड़ भी है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ख्याति को भी देश और दुनिया के कोने-कोने में ले जाने का काम कर रही है।
विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना सदा उन्होंने कहा कि सपा बसपा कांग्रेस के 14 साल में जितने रुपए गन्ना किसानों को मिले थे उससे ज्यादा पैसे बीजेपी ने यहां योगी जी की सरकार ने 7 साल में गन्ना किसानों को दे दिए हैं पीएम मोदी ने कहा कि देश में इथेनॉल जो बड़ा अभियान चल रहा है उससे भी पीलीभीत के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है।
काग्रेस पार्टी को लेकर कही यह बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति में कांग्रेस इतनी ज्यादा डूब गई है कि उस से कभी बाहर नहीं निकल सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है वह कांग्रेस का नहीं ऐसा लगता है मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र लगता है। तुष्टीकरण के दबाव में ही कांग्रेस हो या सपा CAA भी विरोध कर रही है।
पीलीभीत में यूपी के पीलीभीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कही यह बड़ी बात,,,
Like n subscribe n share