चैत्र मास की हर प्रतिपदा पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, नव वर्ष के कैलेंडर डायरी स्टीकर लिए गए वितरित

Program organized on every Pratipada of Chaitra month, New Year calendar diary stickers were distributed

अपनी संस्कृति और पहचान को भूलना नहीं है- संदीप बंसल

(राकेश यादव )

Lucknow news today । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने भारतीय नव संवत्सर विक्रम संवत 2081 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का भव्य प्रकार से स्वागत करते हुए एक दूसरे को बधाई शुभकामनाएं दी संगठन के मुख्यालय दारुल शफा पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक अनिल, मंगलमान अभियान के संयोजक डॉ रामकुमार तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने एक दूसरे को तिलक लगाकर बधाई दी।

इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पहली बार भारतीय नव वर्ष की दैनिक डायरी कैलेंडर एवं इसकी स्टिकर का प्रकाशन कराया गया तत्पश्चात वहां पर उपस्थित सैकड़ो पदाधिकारी को स्टीकर डायरी एवं कैलेंडर वितरित किए गए जिसमें हिंदी नव वर्ष के हिसाब से सभी त्योहारों और तिथियां का संपूर्ण विवरण दिया गया है।*संदीप बंसल ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और विरासत को सदैव स्मरण रखना है पाश्चात्य सभ्यता की नकल करते हुए अपने मूल को विस्मृति नहीं करना है चाहे अपनी वेशभूषा हो शिक्षा प्रणाली हो या अपने तीज त्यौहार हो हमें अपनी विरासत संजो करके रखनी है।

Leave a Comment