बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के घर पर आज सुबह हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक बयान के अनुसार अनमोल बिश्नोई ने जारी बयान में कहा कि यह पहली और आखरी चेतावनी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर उस समय बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलियां चलाई थी जब सलमान खान घर के अंदर मौजूद थे । इस घटना की सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने पूरे मामले की छानबीन में शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी माफिया डॉन लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। सोशल मीडिया पर अनमोल बिश्नोई ने लिखा कि हम अगर चाहते हैं कि जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से है तो जंग ही सही सलमान खान हमने तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो यह पहली और आखरी वार्निंग है इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है उसके नाम पर हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं। बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगातार पूरे मामले की हर पहलू से छानबीन करने में जुटी हैं।
