UP news today । उत्तर प्रदेश के बदायूं लोकसभा क्षेत्र से अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके बेटे आदित्य यादव प्रत्याशी बनाए गए हैं। इसका ऐलान समाजवादी पार्टी ने कर दिया है जबकि सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान हो गया है ।
बता दे आपको लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने पहले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था । बताया जा रहा है कि बदायूं से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जब सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव बदायूं पहुंचे तो स्थानीय लोगों और समर्थकों ने उनकी जगह पर आदित्य यादव को चुनाव लड़ाने की बात कही । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं की बात को सुनकर पार्टी महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने इस बात को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत अन्य पदाधिकारियों के समक्ष रखा और इसके बाद आज वहां से आदित्य यादव को अधिकृत प्रत्याशी बना दिया गया है । जबकि सुल्तानपुर से राम भुआल निषाद को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।
समाजवादी पार्टी ने बदायूं में बदला उम्मीदवार,, शिवपाल यादव की जगह अब ये लड़ेंगे चुनाव,,
Samajwadi Party changed candidate in Badaun, now he will contest elections in place of Shivpal Yadav.