Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कूड़े के ढेर में लगी आग फैलकर पहुँची खेत में,, पराली जलकर हुई खाक

The fire that started in the garbage heap spread to the fields and the stubble was burnt to ashes.

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में रविवार को गांव के किनारे घूरे से निकली चिंगारी खेत में पहुंच गई। जिसमें करीब 10 बीघा गेंहू के खेत की पराली जलकर खाक हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची उरई व व जालौन की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।


तहसील क्षेत्र के उदोपुरा मौजा में इंद्रपाल राजावत का खेत है। उन्होंने अपने 10 बीघा खेत में गेंहू की फसल बोई थी। उन्होंने हार्वेस्टर से खेत की फसल कटाई थी। जिसके बाद खेत में पराली बची थी। रविवार की दोपहर गांव के बाहर घूरे से निकली चिंगारी उ़ड़कर पास में ही उनके खेत तक पहुंच गई। और उसने पराली को जलाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरे खेत में आग जलने लगी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल डायल 112 को दी।

सूचना मिलते ही एसआई ओंकार सिंह समेत जालौन प्रभारी जमुनादास, त्रिलोक सिंह, चंद्रिका उरई से सतीश कुमार, मुकुट सिंह, कृष्णा यादव, उत्तम पांडेय, बृजेश गुप्ता की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां उन्होंने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी खेत के बगल में गेंहू की फसल खड़ी थी। गनीमत रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची। नहीं तो अधिक नुकसान होने की आशंका थी।

Leave a Comment