Jalaun news today ।जालौन कोतवाली पुलिस द्वारा सोमवार की रात मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें अलग अलग स्थानों से पुलिस ने पांच व्यक्तियों को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा।
लोकसभा चुनावों के दौरान किसी भी तरह की अराजकता न फैले इसके लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
सोमवार की रात कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया। जिसमें एसआई जयकिशोर ने पंकज निवासी खटीकान, एसआई निसार अहमद ने शंकर निवासी जगनेवा, एसआई अमर सिंह ने कुलदीप व प्रशांत निवासीगण हरदोई राजा, एसआई राजकुमार पांडेय ने लालता प्रसाद निवासी सुढ़ार को 20-20 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है।
पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।