Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में दरवाजे पर बंधे पशु को लाठी डंडों से मारने एवं मना करने पर घर में घुसकर महिला के साथ गाली, गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी विनीता पत्नी नारायण सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके घर के दरवाजे पर पशु बंधा थ। तभी वहां पप्पू, सुमित निवासी अज्ञात अपने तीन साथियों के साथ वहां आए और पशु को लाठी उंडों से मारने लगे। पशु को पिटता देख उसने उन सभी को पशु को मारने से मना किया। उसके बात सुनते ही उक्त सभी उसके साथ मारपीट करने लगे। जब वह बचने के लिए घर के अंदर गई तो वह भी अंदर आ गए और गाली, गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। जिसमें उसे काफी चोटें आई हैं। तभी उसके चिल्लाने पर आसपास के लोगों का आता देख सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
