Jalaun news today ।जालौन नगर में रामभक्त हनुमानजी के प्रकाटोत्सव को लेकर मंदिरों में तैयारियां की जा रही है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित हनुमानजी के मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है और धार्मिक आयोजनों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। ग्राम लहचूरा में दो दिवसीय मेला एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आज हनुमानजी की प्रतिमा पर झंडे चढ़ाए जाएंगे।

रामभक्त हनुमानजी के प्रकटोत्सव पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बड़े मंदिरों को फूल व बिजली की झालरों से सजाया जा रहा है। लंबे समय बाद यह संयोग बना है कि हनुमानजी का प्रकटोत्सव पर्व मंगलवार को पड़ा है। इस शुभ संयोग को लेकर भक्तों में खासा उत्साह है। नगर के मंदिर में श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ हो रहे हैं। इसके साथ ही हवन व प्रसाद वितरण किया जाना है। 

नगर के पेट्रोल पंप स्थित संकट मोचन श्रीवीर बालाजी हनुमान मंदिर पर भगवान के श्रृंगार के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ व श्रीराम चरित मानस पाठ होगा। इसके साथ ही बिरिया खेड़ा हनुमान मंदिर में आज से श्रीराम चरित मानस के पाठ का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को भव्य श्रृंगार किया जाएगा और हवन प्रसाद वितरण के बाद भजन संध्या का आयोजन होगा। 29 अप्रैल को छठी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है।

 
															 
															 
											 
				



