डीएम व एसपी ने किया पोलिंग बूथ का औचक निरीक्षण,, जारी किए ये निर्देश,,

DM and SP conducted surprise inspection of polling booth, issued these instructions,

मतदान केंद्रों में मिली छिटपुट कमियों को दूर करने के दिए निर्देश

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Jalaun / konch news today ।आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे व पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने नदीगाँव के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखा और छिटपुट कमियां दिखाई दीं उन्हें शीघ्र ही दूर करने के दिशा-निर्देश दिए।
डीएम और एसपी ने नदीगांव में स्थित कंपोजिट प्राइमरी स्कूल, कन्या पूर्व माध्यमिक तथा जिला परिषद इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथों का निरीक्षण करते हुए वहां बिजली पानी, छाया, टॉयलेट, रैंप आदि जरूरी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया जहां कमोवेश सब कुछ ठीक-ठाक मिला, जो छिटपुट कमियां नजर आईं उन्हें शीघ्र ही दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। दोपहर एक बजे इंटर कॉलेज पहुंचे डीएम को प्रधानाचार्य नदारत मिले जिस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, गर्मी के चलते बच्चों की छुट्टी भले ही थोड़ा बहुत पहले कर सकते हैं लेकिन स्टाफ दो बजे से पहले किसी भी सूरत में विद्यालय नहीं छोड़ेगा। नदीगांव थाने जाकर उन्होंने सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। अधिकारियों ने मध्यप्रदेश की लगती अंतरराज्यीय सीमा का भी निरीक्षण किया और चुनाव दौरान खास एहतियात बरतने के लिए कहा। इस दौरान एसडीएम सुशील कुमार सिंह, सीओ उमेश कुमार पांडे, ईओ पवन किशोर मौर्य, थानाध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, लेखपाल नरेंद्रकांत झा, कानूनगो नरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment