Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में विभिन्न अपराधों में लिप्त आरोपी को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं।
कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार को सूचना मिली कि बिहार के जनपद समस्तीपुर के ग्राम अहमदपुर थाना सराईजन हाल निवासी लौना रोड विजय पुत्र रामनंदन औरैया मार्ग पर अवैध शस्त्र लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने एसआई सत्यदेव सिंह को टीम के साथ मौके पर भेजा। टीम ने औरैया मार्ग पर चुंगी नंबर चार के पास से आरोपी विजय को पकड़ा लिया। तलाशी में पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ और भी मुकदमे दर्ज हैं। लोकसभा चुनावों को लेकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे न्यायालय में भेजा गया है।