Jalaun news today । जालौन नगर में अज्ञात कारणों के चलते महिला ने बरामदे छत के हुक में दुपट्टा फंसाकर खुदकुशी कर ली। आनन फानन में परिजन महिला को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कछोरन निवासी पूरन लाल प्रजापति की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व तरुणा (35) के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार शादी के बाद से सब ठीक ठाक चल रहा था। शुक्रवार की देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खा पीकर कमरों में जाकर सो गए। रात में किसी समय तरुणा उठकर बरामदे में पहुंच गई। जहां उसने छत के हुक में दुपट्टा का फंदा बना लिया और उस पर लटक गई। रात में 15 वर्षीय बेटी ने मां को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो पिता को जानकारी दी। आनन फानन में परिजन उसे फंदे से उतारकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।