उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की लखनऊ में की प्रेस कॉन्फ्रेंस,, कही यह बात

Lucknow news today ।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में स्थित भारतीय जनता पार्टी की मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

उन्होंने कहा की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में भाग लेने के लिए हुए लखनऊ आए थे यहां पर उन्होंने देखा कि पूरे लखनऊ की सड़कों पर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। उन्होंने कहा कि वह 16 साल की उम्र में लखनऊ आये थे तब से लेकर आजतक लखनऊ का तेजी से विकास हुआ है। जिस प्रकार से यहाँ पर विकास देखने की मिल रहा है अब तो पूरा लखनऊ ही भूलभुलैया लगने लगा है। उन्होंने कहा कि पहले हजरतगंज से गोमतीनगर जाना बड़ी टेढ़ी खीर हुआ करता था। मोदीजी की सरकार में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन गया है पहले यूपी की गिनती बीमारू राज्य के रुप में हुआ करता था। अब यह विकास वाला प्रदेश हो गया है। उन्होंने कहा कि सपा बसपा के शासन काल मे यहाँ पर गुंडे बदमाशों का बोलबाला था मगर अब यहाँ पर कानून व्यवस्था का राज है। उन्होंने कहा कि धारा 370 समाप्त हुआ है राममंदिर बना है। मोदीजी के नेतृत्व में पूरे देश में ucc समान नागरिक संहिता लागय करना है देश मे एक चुनाव की बात हो रही हैं तो वही ऐसे भी दल हैं को परिवार वाद से वापस नहीं निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि मोदी आ गए तो आरक्षण समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी जी आरक्षण के बहुत बड़े सपोर्टर हैं।

Leave a Comment