सेवानिवृत्त संग्रह अनुसेवक ने एसडीएम व सीओ को दी शिकायत,, यह की मांग

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में सेवा निवृत्त राजस्व संग्रह अनुसेवक के पेंशन खाते पर बैंक द्वारा रोक लगा दी। रोक लगने के कारण वृद्ध पीड़ित आर्थिक तंगी से जूझ रहा है तथा भरण-पोषण के साथ इलाज के लिए परेशान हो रहा है। पीड़ित ने घटना की शिकायत सी ओ व एस डी एम से की है ।पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ग्राम मंडोरी निवासी रामकरन सिंह ने बताया कि वह राजस्व संग्रह अनुसेवक पद से सेवा निवृत्त हुआ है। उसके पेंशन का खाता इंडियन बैंक की मंडी शाखा में संचालित हो रहा है। उन्होंने इस बैंक से पर्सनल लोन लिया था जिसकी किस्त उनके खाते से प्रति माह कट रही है। लोन की किस्त कटने के बाद भी उनका पैसा बचता था जिससे वह अपना भरण-पोषण करता था। कुछ महीनों से उन्हें बैंक से पेंशन का का कोई पैसा नहीं मिल रहा हैं। पेंशन न मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तथा भरण-पोषण के साथ इलाज की दिक्कत हो रही है। जब उन्होंने अपनी समस्या शाखा प्रबंधक को बतायी तो भी उन्होंने कोई समाधान नहीं किया जिससे वह परेशान हैं। पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी अतुल कुमार व सी ओ रामसिंह से की है। पीड़ित की शिकायत पर सी ओ राम सिंह ने शाखा प्रबंधक को पत्र लिखकर समस्या के समाधान करने के लिए कहा है जिससे सेवा निवृत्त कर्मचारी अपना भरण-पोषण व इलाज करा सके।

Leave a Comment