Loksabha election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली से अपना प्रत्याशी बनाया है इसकी लिस्ट जारी कर दी गई है कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने करारा तंज कसा है उन्होंने अपने एक हैंडल पर लिखा कि अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस की नैतिक पर आ जाए और भाजपा की विजय है। बता दे आपको आज ही कांग्रेस पार्टी ने अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशियों की लिस्ट को जारी किया है। जारी की गई लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार बनाया गया है तो वहीं अमेठी से के एल शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कसा तंज
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार की सुबह वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को रायबरेली से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। लिस्ट जारी होने के बाद ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर करारा तंज कसा है । उन्होंने अपने ट्विटर X हैंडल पर लिखा कि अमेठी से राहुल गांधी का चुनाव नहीं लड़ना कांग्रेस की नैतिक पराजय और भाजपा की विजय है।