(बबलू सेंगर)
Lalitpur news । ललितपुर जनपद के कडेसरा कला प्राथमिक विद्यालय कडेसरा ब्लॉक तालबेहट में कार्यरत शिक्षा मित्र राजेंश कुमार रजक का आज आर्थिक तंगी के कारण एवम उचित इलाज के अभाव में आकस्मिक निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 2001 में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा मित्र के पद पर 2250 मानदेय में नियुक्ति हुई थी।पूरा जीवन संघर्ष मय बीता। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विगत 7 वर्ष पूर्व समायोजन निरस्त होने के कारण हमेशा चिंतित रहता था।विगत 4 माह पहले गम्भीर बीमारी से ग्रसित हो गए थे धन अभाव के कारण उचित इलाज नही करा पाया।वह अपने 2 पुत्र एवम 1 पुत्री छोड़ गया।घर के मुखिया की मृत्यु हो जाने के कारण पूरा परिवार विखर गया। इस दुःखद घटना पर आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ललितपुर के जिलाध्यक्ष भगवंत सिंह बैस समेत अनेक लोग अंतिम संस्कार में उपस्थित होकर सांत्वना दी।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस,जिला प्रभारी सुदामा प्रसाद दुवे,राजेंश तिवारी,अवनीश सिंह बुन्देला,अनुराग ववेले,अहसान खान बृजेश कुमार रजक,सहित अनेक लोग मजूद रहे।