ग्रामीणांचल में गूंजा आओ सब मिलकर गायें, हम देने वोट जरूर जाये
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Orai / jalaun news today। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने अमूल्य मत का प्रयोग किये जाने, ऐसे नागरिक, मतदाता जो अपने मत का उपयोग लोकसभा सामान्य निर्वाचन में प्रथम बार कर रहे है, महिला, दिव्यांग, थर्ड जेण्डर को मतदान हेतु प्रेरित किये जाने के लिये शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ विभाग, विकास विभाग के अधिकारियों व कमर्चारियों द्वारा ग्राम पंचायत बजीदा, रगौली, सिहरी, बस्तेपुर, रामपुर देहात, हनुमन्तपुर, काविलपुरा, गढ़िया, रूद्रपुरा, सुल्तानपुरा, शेखपुर अहीर, सतोह, गोरा करनपुर, भंगा, रेढ़र, खेड़ा कलां, चमेड़, पनयारा आदि ग्राम पंचायतों में रैली निकालकर व चौपाल लगाकर ग्रावासियों को 20 मई 2024 को मतदान हेतु प्रेरित किया।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता रैली व चौपाल लगाकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा हैं। चौपाल के माध्यम से मतदान के लिये जागरूक करते हुये निर्वाचन के महत्व के बारे में बताया जा रहा है कि आपके एक वोट के बदौलत ही एक सही जनप्रतिनिधि को चुना जाता है, इसलिये प्रति एक मतदाता अपने अमूल्य मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। 20 मई 2024 को होने वाले मतदान में इसे चुनाव का पर्व देश का गर्व मनाते हुये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों को कहा कि आओ सब मिलकर गायें हम देने वोट जरूर जाये, अपनी ही सरकार है मत देना अधिकार हैं, देश का मतदाता है वोट देने आता है, सबका यह अरमान है करना सब मतदान है, आन बान शान से सरकार बने मतदान से, उम्र 18 पूरी है मत देना बहुत जरूरी है, प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता है, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, आओ मिलकर अलख जलाये शत प्रतिशत मतदान करायें स्लोगन के साथ प्रेरित किया। इस अवसर पर एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कायर्कत्री व सहायिका, स्कूल के छात्र-छात्रायें व आदि द्वारा मतदान हेतु जागरूक किया गया।