Jalaun news today । गर्मी बढ़ने के साथ ही लेना लोगों की गला तर करने व प्यास बुझाने के लिए शीतल जल की आवश्यकता महसूस होने लगी है। तहसील परिसर में आम जनता के लिए लगा वाटर लम्बे समय से खराब चल रहा है। वाटर कूलर खराब होने के कारण तहसील आने वाले लोगों को ठंडा पानी नही मिल पा रहा है।
तहसील परिसर में थाना जालौन, कुठौंद व सिरसाकलार के गांवों के लोग राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण व सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए तहसील परिसर आते हैं। जनपद औरइया की सीमा से लगे लगभग 40 किमी की दूरी से ग्रामीण तहसील आते हैं। गर्मी में दूरदराज के गांवों से आये लोगों को शीतल पेय जल की आवश्यकता लगता है। गला तर करने व प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी के लिए लोग इधर-उधर भटकते है। जबकि लोगों की सुविधा के लिए तहसील परिसर में 2 वाटर कूलर लगाये है। तहसीलदार चेम्बर के बाहर तथा उपजिलाधिकारी के न्यायालय भवन में वाटर कूलर लगाये गये हैं। तहसील चेम्बर के पास एकल खिड़की के बगल में लगा वाटर कूलर लम्बे समय से खराब चल रहा है। वाटर कूलर खराब होने के कारण तहसील आने वाले अधिवक्ताओं, फरियादियों, वादी व प्रतिवादियों समेत ग्रामीणों को शीतल जल नहीं मिल पा रहा है।ठंडा पानी न मिलने के कारण लोगों को प्यास बुझाने में दिक्कत आ रही है।अधिवक्ता जय किशोर, सुरेन्द्र सिंह, जगत नारायण, अखिलेश कुमार ने एस डी एम से मांग की है तहसील परिसर के खराब पड़े वाटर कूलर को ठीक कराया जाय जिससे लोगों को गर्मी में शीतल जल मिल सके।