Jalaun news today ।जालौन में गर्मी बढ़ने के साथ नगर की बिजली व्यवस्था भी चरमराने लगी है। दो दिन से नगर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। दिन व रात में बिजली की लुका-छिपी के कारण नगर की जनता परेशान हो रही है।
इस समय गर्मी अपने पूरे तेवर दिखा रही है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहा तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया है। भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान हैं। एक ओर जहां लगातार गर्मी बढ़ रही है तो दूसरी ओर बिजली भी रूलाने लगी है। दिन हो रात, बिजली की लुका-छिपी का खेल भी गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ता जा रहा है। रविवार से ही नगर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। दिन तो जैसे तैसे कट जाता है लेकिन रात में लुका-छिपी के चलते लोगों की रात की नींद भी गायब हो गई है। बिजली न आने के लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। बिजली के चलते जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। सरकार जहां तहसील स्तर पर 20 घंटे बिजली देने की घोषणा कर रही है लेकिन यह घोषणा हकीकत में हवा हवाई ही अधिक साबित हो रही है। गर्मी के मौसम में बिजली पानी की व्यवस्था चरमराने से लोग परेशान हैं। 24 घंटे में लगभग 10 घंटे तक की कटौती हो रही है। मंगलवार को इनकमिंग में ब्लास्ट होने के कारण सुबह छह बजे से साढ़े 10 बजे तक बिजली बंद रही जिससे जनता परेशान हो गई। वहीं, जनता की सुविधा के लिए उरई मार्ग पर स्थित बिजलीघर के लिए नंबर सहायता नंबर उपलब्ध कराया गया है। जिससे लोगों को जानकारी मिल सके अथवा वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकें। लेकिन अधिकांश समय बिजलीघर का फोन न उठने के कारण लोग शिकायत दर्ज नहीं करा पाते हैं और न ही उन्हें कोई जानकारी मिल पाती है। कोई समस्या होने पर लोगों को बिजलीघर तक दौड़ लगानी ही पड़ती है। जिसके चलते लोगों में नाराजगी है। इस बाबत अवर अभियंता नवीन कंजौरिया ने बताया कि रात के समय शिकायतों के निस्तारण के लिए दो की जगह पांच कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। ओवरलोडिगं के चलते ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। ओवरलोड की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।