Jalaun news today । लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। तहसील क्षेत्र के 248 बूथों पर दो लाख 11 हजार 998 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। निष्पक्ष व शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तहसील को पांच जोन व 45 सेक्टर में बांटा गया है। प्रशासन क्रिटिकल 21 बूथों समेत सभी बूथों पर उपलब्ध जन सुविधाओं की पूर्ण करने में जुटा हुआ है।
तहसील क्षेत्र में दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं। तहसील क्षेत्र में कुल 248 मतदेय स्थल है जिनमें कालपी विधानसभा क्षेत्र में 147 व उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र में 101 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। कालपी विधानसभा में आठ व उरई जालौन विधानसभा में 13 बूथों को क्रिटिकल बूथ के रूप चयनित किया गया है जबकि बर्नेबल बूथ कालपी में एक व जालौन में दो चयनित किए गए। तहसील क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है जिसमें कालपी क्षेत्र को 3 व उरई जालौन को 2 जोन में बांटा गया है। जिनमें पांच मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। तहसील क्षेत्र को 45 सेक्टर में बांटा गया है जिसमें कालपी को 27 व जालौन को 18 सेक्टर में बांटा गया है। एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत छह मई को मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। नई मतदाता सूची में कालपी विधानसभा में कुल एक लाख 21 हजार 659 मतदाता हैं जिसमें 65 हजार 850 पुरूष, 55 हजार 805 महिलाएं व चार थर्ड जेंडर के मतदाता है। उरई जालौन विधानसभा में 90 हजार 339 मतदाता हैं जिसमें 48 हजार 470 पुरूष, 41 हजार 868 महिलाएं व एक थर्ड जेंडर मतदाता है। नगर क्षेत्र में 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर नगर क्षेत्र के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगें। एसडीएम ने बताया कि इस बार तहसील क्षेत्र के 248 बूथों में से 130 बूथों पर ऑनलाइन बेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है जो सीधे चुनाव आयोग कार्यालय से जोड़े गए हैं। चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के लिए फोर्स चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है जो 13 मई से आना शुरू हो जाएगा। उनके ठहरने के लिए जालौन नगर व कुठौंद समेत विभिन्न स्थानों पर ठहरने की व्यवस्था की जा चुकी है।
एसडीएम ने लोगों से की अधिक से अधिक मतदान करने की अपील
एसडीएम ने मतदाताओं से 20 मई दिन सोमवार को घर से निकल कर पोलिंग बूथ जाकर अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने व देश के विकास के हिस्सेदार बनने की अपील की है।