CBSE की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित

Jalaun news today । सीबीएसई के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें नगर के एमएल कांवेंट एवं कन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल इंटर कॉलेज के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एमएल कांवेंट में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56 छात्र सम्मिलित हुए। जिसमें चा छात्रों से 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। 80 से 90 फीसदी के बीच नौ छात्र रहे। इसके अलावा 70 से 80 फीसदी के बीच 12 छात्रं रहे। जिनमें वैभव गुप्ता 90 प्रतिशत, विज्ञान व गणित विषय में अधिकतम 95 अंक व भौतिक में 90 अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल की परीक्षा में 40 छात्रों ने परीक्षा में सम्मिलित होकर 90 फीसदी से भी अधिक अंक प्राप्त किए। जिसमें आस्था द्विवेदी ने 95 प्रतिशत, श्रेया पाठक ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व शिक्षकों का नाम रोशन किया। इसके अलावा सक्षम गुप्ता 84 प्रतिशत, रितिक सिंह राजावत 81 प्रतिशत, सागर चचौंदिया ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सक्षम गुप्ता ने हिंदी में 95, रितिक ने 92, आयुष गुप्ता ने 85 अंक प्राप्त किए। सामाजिक विज्ञान में सक्षम ने 94 व रितिक ने 92 अंक प्राप्त किए। इस दौरान प्रबंधक गौरव गुप्ता ने विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणाम को लेकर बधाई दी। कहा कि सभी छात्र बधाई के हकदार हैं। उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है। वह जिस भी क्षेत्र में जाना चाहें उस क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराएं। उन्होंने घोषणा की है कि कक्षा नौ से 12वीं तक के छात्रों को एक घंटे की निशुल्क कोचिंग नटराज कैंपस में दी जाएगी।


कन्हैया लाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विद्या मंदिर के परीक्षा परिणाम में उप प्रधानाचार्य आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि 12वीं में वंश अग्रवाल ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा अंजली 92 प्रतिशत, शौर्य गुप्ता 91 प्रतिशत, साक्षी निरंजन 90 प्रतिशत, चारू देशपांडे, जीत मिश्रा, आकांक्षा 87 प्रतिशत, नम्रता 86 प्रतिशत, अभय कुमार व ऋषभ 85 प्रतिशत, नयना महेश्वरी, देव दीवौलिया 83 प्रतिशत, विवेक अहिरवार, पूर्वी गुप्ता, अक्षत अग्रवाल 82 प्रतिशत, मान्या मिश्रा 81, गोपालजी नागाईच, अभय, महक रजा व पाखी अग्रवाल ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं कक्षा से प्राची श्रीवास्तव ने 92 प्रतिशत, दीपक कुशवाहा 90 प्रतिशत, वैष्णवी व आराध्या त्रिपाठी 84 प्रतिशत,महक 83 प्रतिशत, काकुल राठौर, हिमांशु राजा 82 प्रतिशत एवं शुभि दीक्षित ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक पूरनलाल अग्रवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य का कामना की। उप प्रबंधक विपुल अग्रवाल एवं निर्देशिका खुशबू अग्रवाल ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि आगे अपनी रूचि के अनुसार पढ़ाई करें और मेहनत करते रहे। जब तक मेहनत रहेगी तब तक सफलता मिलती रहेगी। इसलिए रूकना नहीं है बल्कि इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए मेहनत करते रहें।

Leave a Comment