UP news today। उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में एक बड़ा विचित्र मामला मीडिया के प्रकाश में आया है । जहां के एक थाने पर पहुंची युवती ने अपनी शादी करवाने की गुहार थाना अध्यक्ष से लगाई इस बात को सुनकर वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी भी चकित हुए बिना नहीं रह सके।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर जनपद के अजीम नगर थाना में बीते मंगलवार को एक युवती पहुंची और उसने थाना प्रभारी से मिलने की बात कही। बताया जा रहा है कि इस पर जब अन्य पुलिसकर्मियों ने उससे कारण पूछा तो वह सिर्फ थाना अध्यक्ष से मिलकर बताने की बात कहने लगी। इसके कुछ देर बाद ही वहां पर थाना प्रभारी भी पहुंच गए और जब थाना प्रभारी ने उस युवती से थाने आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह 18 साल की हो गई है और इसके बाद भी उसके घर वालों को उसकी शादी की चिंता नहीं है और पुलिस उनके परिजनों पर दबाव बनाकर उसकी शादी करवा दे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती द्वारा की जा रही इस बात से थाना अध्यक्ष भी अचरज में पड़ गए और उन्होंने युवती को हर संभव मदद देने की बात भी कही इसी दौरान वहां पर युवती के परिजन भी पहुंच गए और उस युवती को लेकर वापस घर आ गए। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।