Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में बिजली मीटर की क्रॉस चेकिंग के दौरान उपभोक्ता एवं उसके साथी द्वारा टीम के साथ गाली, गलौज करने एवं टीम पर ईंट, पत्थर फेंकने की शिकायत अवर अभियंता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
33/11 बिजली उपकेंद्र सरावन में तैनात अवर अभियंता गुलशन झां ने पुलिस को बताया कि बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के आदेश पर वर्तमान में उपभोक्ताओं के घरों पर लगे बिजली मीटरों की क्रॉस चेकिंग की जा रही है। इसी के लिए वह व उनके साथ संविदा कर्मी पुण्यप्रताप, अभिषेक व बिजली मीटर रीडर अजीत तिवारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदवां में बिजली मीटर चेक कर बिल दे रहे थे। जब वह गांव में स्थित ताराचंद के घर पर पहुंचे और बिजली का बिल निकालकर उपभोक्ता को दिया। तभी उनके घर से एक अन्य व्यक्ति बाहर आया और टीम के साथ गाली, गलौज करने लगा। टीम ने जब उसे रोकना चाहा तो उसने टीम पर ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। किसी तरह टीम के सदस्यों ने भागकर अपनी जान बचाई। अवर अभियंता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
5 जुआड़ी गिरफ्तार,, इतनी नगदी हुई बरामद
uttampukarnews
किसान ने लगाया आधा दर्जन बाइक सवारों पर यह आरोप,,बताई ये बजह
uttampukarnews