लगातार बढ़ रहा पारा आसमान से बरस रही आग,,लोगों ने की सार्वजनिक प्याऊ खोलने की मांग

Jalaun news today । लगातार आसमान से बरस रही आग के चलते पारा लगातार चढ़ रहा है। बढती गर्मी के कारण राहगीर परेशान हैं लेकिन अभी तक किसी भी सरकारी संस्था या समाजसेवी संस्था ने नगर में सार्वजनिक प्याऊ शुरू नही कराया है। जिसके कारण राहगीर गर्मी में पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं।
गर्मी के मौसम लोगों को सबसे अधिक प्यास सताती है। इस मौसम में लू से बचने के लिए एवं गले को तर करने के लिए शीतल जल की आवश्यकता होती है। नगर के मुख्य बाजार सब्जी मण्डी, देवनगर चौराहा, कोंच चौराहा समेत तमाम सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण यहां से निकलने वाले राहगीरों को खासी परेशानी होती है। दूर दराज से आने वाले लोगो को गर्मी के मौसम में शीतल पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। अभी तक किसी सरकारी संस्था अथवा सरकारी रुपये लेकर समाजसेवा करने वाली किसी भी समाजसेवी संस्था ने नगर में सार्वजनिक प्याऊ खोलने की व्यवस्था नहीं की है। गर्मी मे मौसम में बाजार एवं प्रमुख चौराहे पर शुद्ध पेयजल न मिलने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। समाजसेवी विपुल दीक्षित, अनुराग बहरे, अफजाल अहमद, अक्षत चंसौलिया, लोकेंद्र यादव, इब्राहीम सिद्दीकी, जाफर, अकरम सिद्दीकी, आदि ने प्रशसान से मांग की है कि भीषण गर्मी में लोगों को राहत दिलवाए जाने के लिए नगर में शीतल जल के सार्वजनिक प्याऊ खुलवाए जाएं।

Leave a Comment