गंगा किनारे बसने वाले मल्लाहों के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म ‘मल्लाह’ चर्चा में, फ़िल्म की डबिंग शुरू

Boliwood news today। मुकेश वर्मा के लेखन और निर्देशन में बनी फिल्म ‘मल्लाह’ इन दिनों काफी चर्चा में है। श्री विश्वनाथ फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन लखनऊ और मुंबई दोनों जगहों पर जारी है। फिल्म के प्रोड्यूसर धर्मेंद वर्मा हैं।

फिल्म का संगीत प्रसिद्ध संगीतकार मोंटी शर्मा ने तैयार किया है, और इसके गाने मशहूर गायक शान ने गाए हैं। फिल्म की कहानी गंगा किनारे बसे मल्लाहों के जीवन और संघर्षों पर आधारित है, जो दर्शकों को गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश देती है।

फिल्म के मुख्य कलाकारों में यजुरव मारवा, विंदया तिवारी, पुनीत वशिष्ठ, नवल शुक्ला, राहुल चौहान और विजय मिश्रा शामिल हैं। ये सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों में गहराई से उतरकर दर्शकों को प्रभावित करने का वादा करते हैं। फिल्म में सिनेमेटोग्राफी विवेक शर्मा, क्रिएटिव निर्देशन करन वर्मा, कला निर्देशन विजय राणा और दिलीप राणा ने किया है।

फिल्म ‘मल्लाह’ का निर्माण एक महत्वपूर्ण सामाजिक विषय पर किया गया है, जो न केवल मनोरंजन प्रदान करेगा बल्कि गंगा किनारे के मल्लाहों के वास्तविक जीवन से भी रूबरू कराएगा। फिल्म के निर्देशक मुकेश वर्मा का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने मल्लाहों की जिंदगी के अनछुए पहलुओं को दिखाने की कोशिश की है।

फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों ने गंगा किनारे के विभिन्न स्थानों पर जाकर वहां के स्थानीय लोगों के साथ समय बिताया और उनके जीवन को करीब से समझा। इससे उनके अभिनय में वास्तविकता की झलक देखने को मिलेगी।

‘मल्लाह’ के रोचक विषय की चर्चा अभी से शुरू हो चुकी है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। श्री विश्वनाथ फिल्म्स के निर्माता धर्मेंद वर्मा को उम्मीद है कि ‘मल्लाह’ दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाएगी। फिल्म की डबिंग लखनऊ के दिव्य ज्योति डिजिटल स्टूडियो में जारी है।

Leave a Comment