Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोगों को नहीं मिल पा रहा लाभ,समाजसेवियों ने की ये मांग

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में आकस्मिक चिकित्सा सुविधा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। समाजसेवियों ने डीएम से सीएचसी में आकस्मिक चिकित्सा सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने की मांग की है।
नगर के अशफाक राईन, महेंद्र शिवहरे, विपुल दीक्षित, वैभव अग्रवाल आदि बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में रात के समय आकस्मिक चिकित्सा सुविधा (इमर्जेंसी सेवा) उपलब्ध नहीं रहती है। जालौन भिंड मार्ग अंतर्राज्यीय होने के कारण रात में काफी वाहन निकलते हैं इसके अलावा अव बुंदेलखंड एक्सप्रेस भी इसी गांव के पास से निकला है। मिहौना और जालौन का कट भी इसी मार्ग पर है। ऐसे में अक्सर इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जब छिरिया सलेमपुर स्थित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर घायल पहुंचते हैं तो रात के समय उन्हें इलाज की सुविधा नहीं मिलती है। दुर्घटनाओं में घायल लोगों को उपचार मिलने में देरी होती है। उन्हें जालौन स्थित सीएचसी केंद्र लाना पड़ता है। ऐसे में कभी कभार हादसे जानलेवा भी हो जाते हैं। यदि उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर आकस्मिक चिकित्सा सुविधा मिले तो लोगों की जान बच सकती है। समाजसेवियों ने जिलाधिकारी से जनहित में रात के समय रोड पर स्थित सीएचसी छिरिया सलेमपुर में आकस्मिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। ताकि इमेर्जेंसी में लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके।

Leave a Comment