जालौन में हुआ सन्त का भव्य स्वागत,,देश के विभिन्न तीर्थ क्षेत्रों की यात्रा पर निकले युवा संत हरीश वैष्णव

Jalaun news today । टीकमगढ़ जनपद के युवा संत देश के विभिन्न प्रांतों में स्थित तीर्थ क्षेत्र की यात्रा के लिए निकले हैं। लगभग एक वर्ष से यात्रा कर रहे हैं। नगर में पहुंचने पर नगर के लोगों ने उनका स्वागत किया है।
टीकमगढ़ जनपद के बीरऊ गांव निवासी युवा संत हरीश वैष्णव की उम्र अभी लगभग 17 वर्ष ही है। इससे पहले वह तीन वर्ष पूर्व ही संत वेश धारण कर चुके थे। पैदल भ्रमण कर नगर में पहुंचे युवा संत हरीश वैष्णव ने बताया कि वह जगद्गुरु रामभद्राचार्यजी के शिष्य हैं। उनके मन में भारत के विभिन्न प्रांतों में स्थित तीर्थ क्षेत्रों का भ्रमण करने की थी। इस इच्छा को उन्होंने अपने गुरू के समक्ष व्यक्त किया।

गुरूदेव की आज्ञा और उनके आशीष के साथ उन्होंने 16 अप्रैल 2023 को ओरछा धाम से पैदल ही देश में स्थित विभिन्न तीर्थों पर पहुंचकर तीर्थ क्षेत्र के दर्शन के लिए यात्रा प्रारंभ की थी। यात्रा ओरछा धाम से पदयात्रा शुरु कर उत्तराखंड, जम्मूकश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली फिर नेपाल, बिहार होते हुए पुनः उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर लगभग 13 हजार किमी की यात्रा पूरी कर चुके हैं। उत्तर प्रदेश में वृंदावन धाम के दर्शन कर वह पुनः उत्तराखंड की ओर लौट जाएंगे। गर्मी का मौसम समाप्त होने पर गुजरात, महाराष्ट्र और बंगाल आदि प्रदेशों की यात्रा शुरू होगी।

इस दौरान वह बनारस से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या धाम तक वह दंडवत पेंड भरते हुए दर्शन कर चुके हैं। बताया कि एक दिन में वह लगभग 25 से 30 किमी तक की यात्रा कर लेते हैं। उनका संकल्प 1105 दिनों की यात्रा का है जिसमें एक वर्ष पूरा हो चुका है। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य तीर्थ क्षेत्र के दर्शन के साथ ही गोसवा के प्रति लोगों को जागरूक करना और समाज में समता का भाव लाना है। नगर में पहुंचे युवा संत का देवनगर चौराहे पर जितेंद्र सिंह सेंगर, विनय निगम, अनिल गुप्ता, रामकेश, राकेश, पिंटू, जसवंत सिंह आदि ने स्वागत किया और उन्हें जलपान कराया।

Leave a Comment