शीशी में भरकर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का आरोप,,जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन नगर में रविवार की रात को बाइक सवार दो युवकों ने विस्फोटक पदार्थ से भरी शीशी घर के चैनर पर फेक दी। लोहे के चैनर से टकराते ही धमाके के साथ आग लग गई। आवाज सुनकर गृहस्वामी की नींद टूटी और आनन फानन में घर में लगी आग को बुझाकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी पुटेज खंगाले जिसमें बाइक समेत दो संदिग्ध युवक दिखे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हरीपुरा निवासी पवन कुमार पुत्र पलू याज्ञिक रविवार की रात को बिजली न आने के कारण घर के आंगन में चटाई पर बेटी के साथ सो रहे थे। आंगन से बाहर के रास्ते में लोहे की चैनर लगी है जिसमें आधे में पर्दा लगी थी। पीड़ित का आरोप है कि रात सुबह तड़के लगभग चार बजे बाइक सवार दो युवक आए और विस्फोटक पदार्थ से भरी शीशी को अंदर फेकने का प्रयास किया लेकिन शीशी चैनर में टकरा कर टूट गई। शीशी के टूटते ही धमाका हुआ और पर्दा समेत आसपास रखे सामान में आग लग गई। उधर, धमाका होते ही बाइक सवार युवक मौके से भाग गए। धमाके की आवाज सुनकर आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई और आग लगी देख उसे बुझाने में जुट गए। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना कोतवाली पुलिस दी। सूचना मिलते ही एसआई गोविंद सक्सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच की। पीड़ित ने घटना की लिखित सूचना कोतवाली में दी। कोतवाली प्रभारी विमलेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश की जा रही है।

Leave a Comment