विश्व साइकिल दिवस पर की गई सायकिल के अधिक प्रयोग करने की अपील,,पर्यावरण रहेगा सुरक्षित

Jalaun news today । जालौन नगर में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर डॉ. अभय मिश्रा ने साइकिल का प्रयोग करने की अपील कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। साथ ही लोगों से बाइक के स्थान के पर साइकिल की सवारी उपयोग करने की अपील की।
विकास के बढ़ने के साथ ही पेट्रोल व डीजल वाहनों के उपयोग में भी तेजी आई है। समय की बचत के लिए लोगों ने साइकिल छोड़कर स्कूटी, बाइक और कार का उपयोग शुरू कर दिया है। जिससे लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। साथ ही लोगों को कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। लोगों की सेहत सुधारने और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर विश्व साइकिल दिवस पर डॉ. अभय मिश्रा ने कहा कि साइकिल का उपयोग करने से पर्यावरण में प्रदूषण नहीं होता है और बॉडी फिट रहती है। साइकिल न केवल शरीर स्वस्थ होता है बल्कि शारीरिक बीमारियों से भी बचा जा सकता है। साइकिल में ईधन का उपयोग नहीं होता, जिससे धन की बचत होती है। इसलिए कहीं आने जाने के लिए साइकिल का ही उपयोग करें जिससे पर्यावरण सुरक्षित रह सके साथ ही शरीर भी स्वस्थ रह सके।

Leave a Comment