बहुत दुःखद खबर : झोपड़ी पर पलटा बालू लदा ट्रक,, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत,,

Hardoi news today । उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से बुधवार को एक बहुत दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हरदोई जनपद के मल्लावा क्षेत्र में एक मौरंग से लदा हुआ ट्रक झोपड़ी पर पलट गया । बताया जा रहा है कि इस दुखद घटना में झोपड़ी में सो रहे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत होने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह है मामला

मिली जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के मल्लावा क्षेत्र में लोग उन्नाव मार्ग पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीती देर रात इस क्षेत्र से बालू लाद कर जा रहा एक ट्रक रोड के किनारे बनी झोपड़ी पर पलट गया । अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस झोपड़ी के ऊपर ट्रक पलटा है उसके अंदर लोग सो रहे थे और इस घटना में आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों की पहचान अवधेश व उसकी पत्नी सुधा बच्चे सुनैना लल्ला बुद्ध और दामाद करन उसकी पत्नी हीरो व बेटी कोमल के रूप में हुई है। झोपड़ी के ऊपर ट्रक पलटने की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को हटवाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

ट्रक चालक हिरासत में

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment