Lucknow news today । उत्तर प्रदेश में आज दो आईएएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं। आज जिन आईएएस अधिकारियों के तवादले किये गए हैं उनमें नियुक्ति विभाग में पिछले कई वर्षों में पोस्टेड धनंजय शुक्ला का नाम भी शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शासन ने दो आईएएस अधिकारियों के तवादले किये हैं। आज जिनके तवादले किये उनमे विशेष सचिव नियुक्ति धनन्जय शुक्ला को यहाँ से हटाकर अपर आयुक्त राज्य कर बनाया गया है तो वहीं विशेष सचिव खनन विजय कुमार को नियुक्ति विभाग में विशेष सचिव नियुक्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।