(ब्यूरो रिपोर्ट)
Orai / jalaun news today । जालौन जनपद में आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उप्र व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद जालौन के अभिहित अधिकारी डॉ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आम जनमानस को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य पदार्थ फल व सब्जी की उपलब्धता हेतु नवीन मण्डी कालपी रोड़ उरई में पहुंचकर वहां सब्जी, फल के नमूने संग्रहित करने का अभियान चलाया गया। इस दौरान अचानक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम की सक्रियता देखकर व्यापारियों के चेहरे मुरझाए रहे। लगभग डेढ़ घंटे तक छानबीन के बाद जब टीम वहां से रवाना हो गयी तब व्यापारियों ने राहत महसूस की।
खाद्य पदार्थों की चेकिंग अभियान में थोक सब्जी व फल मंडी में खाद्य कारोबारकतार्ओं एवं आढ़तियों के प्रतिष्ठानों से फल आम, केला, सेव, अंगूर, खरबूज, तरबूज, अनार व सब्जियों तुरई, लौकी, खीरा, हरी मिर्च, कदू, परवल, करेला, टमाटर, बैंगन, हरी धनिया, फूलगोभी, पत्तागोभी, गाजर, पालक, शिमला मिर्चा आदि के कुल 22 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। जांच परिणाम प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। टीम में डॉ. जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य), खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, अनिल कुमार शंखवार, कन्हैया लाल यादव मौजूद रहें।