निर्माण के कुछ माह बाद ही टूटने लगी नाली व इंटरलाकिंग,, लोगों ने की ये मांग

Jalaun news today । जालौन नगर के उरई मार्ग पर स्थित आवास विकास कॉलोनी परिसर में पिछले वर्ष नाली व इंटररलाकिंग का निर्माण कराया गया था। निर्माण के कुछ माह बाद ही नाली टूटने से रास्ता खराब हो गई है। नाली व सड़क टूटने के कारण पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। जिससे कॉलोनी के बाशिंदों को परेशानी हो रही है।
नगर पालिका परिषद द्वारा आवास विकास कॉलोनी परिसर में लगभग 10 माह पूर्व नाली का निर्माण कराया गया था और रास्ते में इंटररलाकिंग डलवाई गई थी। निर्माण के दौरान मानकों का ध्यान न दिए जाने के कारण निर्माण के कुछ समय बाद ही सड़क व नाली खराब होने लगी।

अब हालत यह है कि कॉलोनी में इंटरलाकिंग खराब हो चुकी है और नाली क्षतिग्रस्त हो गई है। नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। गंदा पानी घरों के बाहर भरा हुआ है। ठेकेदार से शिकायत करने के बाद भी वह मरम्मत नहीं करा रहा है। मोहल्ले के अखिलेश लाक्षाकार, रामकरण सेंगर, विक्की द्विवेदी, साधना सिंह, पूनम लाक्षाकार, सचिन, गुंजन आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर नाली व सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

Leave a Comment