Jalaun नवनिर्वाचित सांसद नारायण दास अहिरवार ने जालौन की जनता को दिलाया ये भरोसा, मीडिया से कही यह बात

जालौन से होकर गुजरेगी रेलवे लाइन,,कोंच शटल का प्रयागराज तक बढ़वाने का किया जाएगा प्रयास, नवनिर्वाचित सांसद ने प्रेस कांफ्रेंस में कही यह बात

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के विकास के साथ ही सिंचाई, अच्छी और सस्ती शिक्षा एवं अस्पताल मात्र रेफर सेंटर न बनें इस दिशा में खास प्रयास किया जाएगा। यह बात नगर में नवनिर्वाचित क्षेत्रीय सांसद नारायणदास अहिरवार ने जाकिर सिद्दीकी के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
बकरीद के पर्व के बाद नवनिर्वाचित क्षेत्रीय सांसद ने नगर में आकर लोगों से मिले और उन्हें आगामी कार्ययोजनाओं के बारे में बताया। साथ ही समाजवादियों को एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया। इसके अलावा उन्होंने 2027 के लिए अभी से जुट जाने का भी कार्यकर्ताओं से आवाहन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव जाकिर सिद्दीकी के आवास पर पहुंचे क्षेत्रीय सांसद ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के लोगों को यह शिकायत नहीं मिलेगी कि सांसद लापता रहता है। वह लगातार लोगों के संपर्क में रहेंगे। जिन बिंदुओं पर उन्हें पहले काम करना है उनमें पहला है कि इस क्षेत्र में यदि सिंचाई की सुविधा हो तो वर्ष भर फसलें पैदा की जा सकती है। उनका प्रयास होगा कि नहरों को वर्ष भर चलाया जाए। पचनदा बांध को लेकर भी प्रयास किया जाएगा। बच्चों को अच्छी और सस्ती शिक्षा मिल सके इसका भी प्रयास किया जाएगा। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर केंद्रीय अथवा सैनिक स्कूल स्थापित कराने का प्रयास रहेगा। आवागमन की सुविधा बढ़ाने के लिए जालौन से होकर रेलवे लाइन निकाले जाने की मांग तो उठाई ही जाएगी साथ ही कोंच शटल को प्रयागराज तक बढ़ाने का भी प्रयास किया जाएगा। अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर न बनें इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रयास होगा कि इस क्षेत्र में ऐसे उद्योग धंधे लगे कि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न भागना पड़े। युवा यहीं रहकर रोजगार प्राप्त कर सकें। इस मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीराम पाल, दीपू त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य रामेंद्र त्रिपाठी, मौलाना खालिद रहमानी, अब्दुल कयूम, मोहम्मद इकबाल बल्लू, राज मंसूरी, बबलू बाबा, हाजी उवैश सिद्दीकी, मोनू यादव, निसार अहमद, पप्पू सिद्दीकी, हाफिज रफीक, इरफान अहमद, सूफी फीरोज, लल्लन श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment