
Jalaun news today । भारतीय सेना में ड्यूटी पर तैनात हवलदार की अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। बुधवार को सेना के वाहन से उनका शव उनके पैतृक गांव पहुंचा। जहां एसडीएम व सीओ की उपस्थिति में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद में कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर निवासी हरीसिंह भास्कर (41) पुत्र छक्कीलाल भारतीय सेना के यूनिट-10 सीएसआर भटिंडा, पंजाब में हवलदार के पद पर तैनात थे। वह वर्ष 2004 में भारतीय सेना मे भर्ती हुए थे। 17 जून सोमवार को वह अपनी यूनिट के साथियों के साथ बॉलीवाल खेल रहे थे। अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। तत्काल साथियों ने उन्हें सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उनकी तबियत खराब होने की सूचना पर उनके भाई शिवसिंह भास्कर भी वहां पहुंच गए। लेकिन इलाज के दौरान ही अगले दिन मंगलवार की रात उनका निधन हो गया।

उनके निधन के बाद सेना के वाहन से उनके शव को उनके पैतृक गांव मदारीपुर में आया। जहां एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह पहुंचे। इसके अलावा गांव के लोग भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। अश्रुपूरित नेत्रों के साथ लोगों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी। गांव के बाहर राजकीय सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी गई और उनका अंतिम संस्कार किया गया। बेटे के निधन से पिता छक्कीलाल व मां मुला देवी गमगीन नजर आए। वहीं पति के निधन से पत्नी प्रवीना का रो रोकर बेहाल थीं। उनका बेटा जीवन (15) व बेटी तमन्ना (14) भी पिता के निधन से गमगीन नजर आए।
