जालौन में युवा समाजसेवियों ने किया ये नेक काम,, गर्मी से परेशान लोगों को वितरित किया जल व शर्बत,,

Jalaun News Today । जानलेवा होती जा रही गर्मी में आम जनता परेशान हैं।ऐसी गर्मी में राहगीरों के लिए शीतल जल प्राणदायक साबित हो रहा है। राहगीरों को गर्मी के मौसम में राहत देने के लिए और गला तर करने के लिए युवा समाजसेवियों ने शीतल जल व शर्बत पिलाया। शीतल पेयजल व शर्बत पीकर लोगों ने राहत महसूस की।
तापमान में लगातार बढ़ोतरी व गर्मी के चलते सामान्य जन जीवन प्रभावित हो रहा है। गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। गर्मी के मौसम में लोगों को सबसे ज्यादा मददगार जल होता है। अगर राहगीरों को शीतल जल मिल जाए तो उन्हें यात्रा के दौरान राहत मिल जाती है और यात्रा आसान हो जाती है। गुरुवार को उरई जालौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अकोढ़ी दुबे श्रमदान पर युवा समाजसेवी विवेक कुमार निरंजन के नेतृत्व दयाशंकर प्रजापति राजा भईया, रंजीत कुशवाहा, निखिल बाथम व प्रदीप निरंजन ने राहगीरों को रोक रोककर शीतल जल व शर्बत पिलाया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहगीरों को यात्रा के दौरान शीतल जल व शर्बत मिलने से उन्होंने अपनी प्यास बुझायी और गला तर कर गर्मी में राहत महसूस की। शीतल जल व शर्बत पीकर राहगीरों ने समाजसेवियों को धन्यवाद दिया और उनके इस कार्य की प्रशंसा की।

Leave a Comment