Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक में टक्कर मार दी थी। ट्रक की टक्कर में घायल हुए चालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई थी। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर थाना नौगांव ग्राम मऊ सहानिया निवासी ओमप्रकाश बीती 13 को ट्रक में सामान लादकर दिल्ली जा रहे थे। जब वह बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर छिरिया सलेमपुर के पास पहुंचे तो अज्ञात ट्रक ने उनके ट्रक में टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने कारण चालक ओमप्रकाश अहिरवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पहले उन्हें बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी के लिए रेफर किया गया था। झांसी ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अज्ञात ट्रक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
5 जुआड़ी गिरफ्तार,, इतनी नगदी हुई बरामद
uttampukarnews
किसान ने लगाया आधा दर्जन बाइक सवारों पर यह आरोप,,बताई ये बजह
uttampukarnews